लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
प्रसिद्ध फिल्म और टीवी शो निर्माता एकता कपूर का कहना है कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं 2' में इसे ही दर्शाया गया है। हाल ही में सरोगेसी के जरिए मां बनीं एकता कपूर ने लेखिका और पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ अपने काम और व्यक्तिगत जीवन को संभालने और मां बनने के बाद आर बदलावों के बारे में बात की। एकता कपूर के साथ 'कहने को हमसफर हैं 2' के कलाकार अभिनेता रोनित रॉय और अभिनेत्री मोना सिंह भी मौजूद थे।
Loving a smart emancipated woman is exciting but finally living with one..aaah an entirely diff thing!! For a slowly evolving but still stuck in age old conditioning ROHIT ..ananya is not getting into d ‘ wife ‘ role he thought she would !! #kehnekohumsafarhai #14feb #punnchbeat pic.twitter.com/qSumfnpziy
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 29, 2019
एकता ने कहा कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और इस शो में वही दशार्या गया है। इस सीजन में दिखाया जाएगा कि कैसे दिल जो चाहता था उसने वो हासिल किया, लेकिन क्या वे इससे खुश रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सीरीज नाजुक रूप से परिपक्व रिश्तों की जटिलताओं को बुनती है।
Pls send ur love and blessings for lil Ravie. ! JAI MATA DI JAI BALAJI pic.twitter.com/3SnL8iMsv2
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 31, 2019
'कहने को हमसफर हैं 2' में प्यार और जिंदगी से परे एक दिलचस्प पहलू पेश किया गया है। एकता ने कहा कि महिलाएं इन पात्रों के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और सीरीज को देखने के लिए एप डाउनलोड कर रही हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss