क्या मलाइका से अर्जुन की राहें हो गई हैं जुदा? सोशल मीडिया पर खुद को बताया अकेला

advertise here
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं है क्योंकि अर्जुन कपूर ने हाल ही में सिंगल होने का ऐलान कर दिया है और वो भी वैलेंटाइन्स डे के दिन. अर्जुन ने बताया खुद को सिंगल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बारे में काफी अरसे से ये खबरें सामने आ रही थीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया. हाल ही में मलाइका ने अर्जुन कपूर की तस्वीर पर कमेंट भी किया था. लेकिन अब अर्जुन कपूर ने वैलेंटाइन्स डे के दिन अपने सिंगल होने का ऐलान किया है. अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘गुनाहों में मेरे दोस्त विक्रम और नंदिता उर्फ रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने इस वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर तलाश किए और मुझे और अली अब्बास जफर को अपने पार्टनर की तलाश के लिए अकेला छोड़ दिया लेकिन टेंशन लेने का नहीं अली क्योंकि अपना टाइम आएगा.’ My Valentine’s Day partners in crime Bikram & Nandita aka @RanveerOfficial @priyankachopra have found new partners this valentine !!! Leaving me & @aliabbaszafar behind making us look for partners for ourselves... (1/2) pic.twitter.com/ngPaMiOeVQ — Arjun Kapoor (@arjunk26) February 14, 2019 but tension nahi lene ka Ali bhai because #ApnaTimeAayega #5yearsofgunday @yrf (2/2) — Arjun Kapoor (@arjunk26) February 14, 2019 प्रोटेक्टिव बॉयफ्रेंड हैं अर्जुन कपूर बता दें कि, अर्जुन को हमेशा एक प्रोटेक्टिव बॉयफ्रेंड के तौर पर देखा गया है. हालांकि, दोनों के रिलेशनशिप की वजह से सलमान खान के साथ अर्जुन कपूर के रिश्ते खराब हो गए हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2EfUKDP
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment