Box Office Day2 : गली बॉय ने दूसरे दिन की उम्मीद से कम कमाई, इतना हुआ कलेक्शन

advertise here
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म गली बॉय को शानदार रिव्यूज मिले हैं, जिसके बाद पहले दिन इस फिल्म ने 19.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़ों मे कमी आई है. जानकारी के मुताबिक गली बॉय दूसरे दिन 13.10 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है. दोनों दिनों की कमाई का आंकड़ा इसे 32.50 करोड़ की तरफ ले गया है जो माना जा रहा है कि आज शनिवार को बढ़ने की उम्मीद है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस आंकड़े की जानकारी दी है. फिर भी माना जा रहा है कि ये फिल्म जिस तरह से ओपनिंग कर चुकी है उससे इसे 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. #GullyBoy dips in metros [marginal] and mass circuits/Tier-2 cities [maximum] on Day 2... Day 3 [Sat] and Day 4 [Sun] should witness substantial growth at metros [target audience]... Strong *extended* weekend on cards... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr. Total: ₹ 32.50 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2019 गली बॉय मुंबई के रैपर डिवाइन और उनके दोस्तों की कहानी है जिसे रणवीर सिंह ने मुराद के कैरेक्टर में प्ले किया है. आलिया भट्ट इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं जिनके काम की काफी सराहना हो रही है. फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. वो इससे पहले जिंदगी न मिलेगी दोबारा और दिल धड़कने दो जैसी फिल्में भी बना चुकी हैं.  

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2T246eN
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment