बिजली की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन का वीडियो अपलोड कर क्यों ट्रोल हो गए पीयूष गोयल?

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इस वीकेंड पर रेल मंत्री पीयूष गोयल को कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने जम कर ट्रोल किया. दरअसल गोयल ने ट्रेन 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस (नया नाम) का एक वीडियो ट्वीट किया है. गोयल के इस वीडियो के अनुसार, ट्रेन 'बिजली की गति से पटरियों पर दौड़ रही थी. जबकि कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और फ्रेम स्पीड बढ़ाई गई है. गौरतलब है कि पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा, 'यह एक पक्षी है, यह एक विमान है. 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत निर्मित भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन देखें.' इसके बाद ट्रोल करने वाले कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस तेजी से उन्होंने (गोयल ने) यह ट्वीट किया, उसमें वह एक टाइपो (टाइपिंग मिस्टेक) भी कर बैठे. It’s a bird...It’s a plane...Watch India’s first semi-high speed train built under ‘Make in India’ initiative, Vande Bharat Express zooming past at lightening speed. pic.twitter.com/KbbaojAdjO — Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 10, 2019 ट्विटर यूजर्स को संदेह है कि गोयल ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी वास्तविक स्पीड की तुलना में काफी तेजी से चल रही है. कांग्रेस पार्टी ने गोयल को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया, 'बिजली की स्पीड से चलने वाली एकमात्र चीज 'घोटला' है.' The only thing travelling at lightning speed are Mr. 'Ghotala's' lies. https://t.co/fTSi6yM2Qc — Congress (@INCIndia) February 10, 2019 कांग्रेस पार्टी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी गोयल के इस ट्वीट पर चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे चीट इंडिया 420 बताया. #CheatIndia Exhibit 420 https://t.co/aOyMj2TgRq — Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 10, 2019 कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता खुशबू ने बताया कि इस वीडियो में फ्रेम स्पीड बढ़ाई गई है. इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह काम तो पीएम जी का है. Tch tch tch..how much more the BJP will stoop..Piyush ji this is digital India, dream of #RajivGandhiji..if you increase the frame speed it will clearly give away as it does here..don’t try too hard..truth is not your cup of tea..PM ji should know better Na?? https://t.co/HbBTPcGUiz — Khushbu Sundar.. (BJPwaalon ab thoda araam karlo) (@khushsundar) February 10, 2019 ट्रेन 18 का नाम हाल ही में बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया है. यह भारत की सबसे तेज ट्रेन होगी. जो कि वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment