लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए। गौरतलब है कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जिस संगठन ने ली है, उसे पाकिस्तान की सरपरस्ती हासिल है। बॉलीवुड में भी इस हमले को लेकर काफी गुस्सा है। बालीवुड स्टार्स शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। साथ ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिय गया है। इस बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का एक बयान आया है। इसके बाद जावेद अख्तर ने उनके बयान पर करारा जवाब दिया है।
यह कहा पाक पीएम इमरान खान ने:
पुलवामा हमले पर पाकिस्तानी सरकार ने एक बयान में कहा, 'अगर इस हमले में उनका कोई हाथ है तो सबूत दिखाएं। हम दोषियों को कड़ी सजा देंगे' पाकिस्तान की सरकार के इस बयान के बाद कई लोगों ने खरीखोटी सुनाई थी और अब हाल ही में इस पर जावेद अख्तर ने ट्वीट कर करारा जवाब दिया है।
Imran has thrown a no ball .Every time they ask what makes you think its our doing . After the mumbai terrorist attack a pak TV anchor asked me why you are so sure it is Pakistan it can be any country I said fine I will give you 3 you choose one .Brazil , Sweden and Pakistan .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 19, 2019
जावेद ने दिया यह करारा जवाब:
इमरान खान के बयान के बाद जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा,'इमरान खान ने नो बॉल फेंकी हैं। वह हर बार यही पूछते हैं कि आपको कैसे पता कि ये हमने किया है। जब मुंबई में आंतकी हमला हुआ था तो एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने मुझसे पूछा कि आप कैसे कह सकते हैं कि यह हमला पाकिस्तान ने कराया है जबकि इस तरह के हमले कोई भी देश करा सकता है, इस पर मैंने उनसे कहा कि ठीक है मैं आपको तीन च्वाइस दे रहा हूं इनमें से आप किसी एक को चुनिए। पहला- ब्राजील, दूसरा- स्वीडन और तीसरा- पाकिस्तान।' जावेद अख्तर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss