विंग कमांडर अभिनंदन आज हैं जिस परिस्थिति में, उसी कहानी पर आधारित फिल्म बनवा चुके हैं उनके पिता

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

आज पूरा देश भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) के सुरक्षित भारत वापसी की दुआं मांग रहा है। उनकी सुरक्षा की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी उनकी वापसी को लेकर मुहिम तक छिड़ गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं पायलट अभिनंदन के पिता पूर्व एयर मार्शल सिमकुट्टी वर्द्धमान कुछ साल पहले एक ऐसी ही फिल्म बनावा चुके हैं जिस परिस्थिति का सामना आज उनका बेटा कर रहा है। बता दें कि ऐसे ही हालात पर आधारित एक फिल्मी सिमकुट्टी ने कुछ साल पहले बनाई थी।

 

Kaatru Veliyidai Wing Commander Abhinandan

दरअसल, दक्षिण फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'कातरु वेलियिदाई' (Kaatru Veliyidai) में एयर फोर्स की ही कहानी को दिखाया गया है। इसमें एक्टर वरुण चक्रपाणी 1999 करगिल युद्ध के दौरान दुश्मन देश की सीमा में घुस जाते हैं। उनका फाइटर जेट तबाह हो जाता है और उन्हें रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना पकड़ लेती है। युद्ध बंदी के रूप में उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। पाकिस्तान हिरासत में वरुण अपने परिवारवालों को याद करते हैं। इन सभी में एक खास बात ये थी की अभिनंदन के पिता इस फिल्म के लिए मणिरत्नम के सलाहकार की भूमिका निभाई थी। जिस मिराज ने पाक में हमला किया, उसके अपग्रेडेशेन में अभिनंदन के पिता भी शामिल थे।

 

 Wing Commander Abhinandan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायुसेना की पूर्वी कमान के एयर मार्शल रहे सिमकुट्टी वर्द्धमान उन चुनिंदा पायलटों में से हैं जिन्होंने 40 तरह के विमानों को उड़ाया है। यही नहीं खास बात ये है की उन्हें चार हजार घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है। वह बंगलूरू स्थित वायुसेना के एलीट एयरक्राफ्ट सिस्टम एवं टेस्टिम इस्टेबलिशमेंट के चीफ टेस्ट पायलट रहे हैं। कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने ग्वालियर स्थित वायुसेना अड्डे के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे। जहां उन्होंने अपने उड़ान के अनुभव से 'मिराज-2000' के अपग्रेडेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह संयोग ही है कि पाकिस्तान के बालाकोट में 'मिराज-2000' से हमला किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment