पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने की 'हिंदुस्तान' और 'बॅालीवुड' की बेइज्जती, भारतीय जनता भड़की...जमकर सुनाई खरी-खोटी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पहले Pulwama Attack और अब air strike के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी गरम है। सरहद पर काफी तनाव है। वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों देशों के बीच जैसे युद्ध छिड़ गया हो। बॉलीवुड भी अपने आर्मी का साथ देने के लिए तत्पर दिखाई दे रहा है। हाल में बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम दिए जाने से मना कर दिया है। इस एक्शन से बौखलाए कुछ पाकिस्तानी कलाकार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं तो कुछ अनर्गल बयान दे रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान कलाकार है वीना मलिक।

 

veena malik give wrong statements about bollywood and india

वीना मलिक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। बॉलीवुड में उन्होंने तकरीबन 10 फिल्मों में काम किया है। पुलवामा अटैक के बाद एक्ट्रेस लगातार बॉलीवुड सितारों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही हैं। वीणा ने सलमान खान से लेकर अजय देवगन जैसे सितारों पर बार-बार निशाना साधते हुए पाकिस्तान की प्रशंसा करते हुए भारत को काफी खरी खोटी सुना रही हैं। भारतीय सेना के बडगाम में क्रैश हुए विमानों के बाद वीना ने अजय देवगन को टैग करते हुए लिखा है, 'यह होता है जब आप बेस्ट के साथ पंगा लेते हो। हम अपने पेड़ों का भी बदला लेते हैं।' अजय के ही ट्वीट को कोट करते हुए वीना ने मजाक उड़ाया था, 'ईश्वर मृत पेड़ों की आत्मा को शांति दे।' लगातार किए दो ट्वीट्स में वीना ने लिखा है, 'हम तुम्हें सरप्राइज देंगे।' एक और ट्वीट में वीना ने एक गाना शेयर किया है जिसका टाईटल है, 'ऐ दुश्मन-ए-वतन, हम तुम्हें तोहफा देंगे।'

वीना के इस इस तरह के ट्वीट के बाद एक भारतीय यूजर ने लिखा, कोई इतना बेशर्म कैसे हो सकता है। यह वहीं औरत है जिसने भारत से काफी पैसा कमाया है और अब यह भारत और उसके पीएम को अपशब्द कह रही है। बॉलीवुड का मजाक उड़ा रही है। घटिया व्यक्ति है यह। इसके जवाब में वीणा ने लिखा, 'सिर्फ पैसा ही नहीं कमाया बल्कि कुछ कमाल के पब्लिक स्टंट से भी वास्त रहा। लगता है तुम लोगों ने मुझसे कुछ-एक चीजें जरुर सीखे हो। '

veena malik give wrong statements about bollywood and india


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment