साल 2018 बॉलीवुड के लिए शादियों वाले साल के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा. इस साल कई सारी सेलिब्रिटीज की शादियां हुई हैं. हालांकि, कुछ शादियां काफी चर्चा में भी रहीं जिनमें प्रियंका-निक, दीपिका-रणवीर और सोनम-आनंद की थी. इन शादियों के अलावा कुछ शादियां ऐसी भी रहीं जो बहुत चर्चा में नहीं रहीं उनमें से एक थी प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी लेकिन शादी के इतने दिनों बाद दोनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. वैलेंटाइन्स डे पर की तस्वीर शेयर प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी बहुत ज्यादा सुर्खियों में नहीं रही लेकिन हाल ही में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी सान्या ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद आप की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. इस तस्वीर में दोनों सेक्सी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सान्या ने टॉपलेस होकर ये पोज दिया जबकि प्रतीक ने भी बदन पर कुछ नहीं पहना है. View this post on Instagram more like it!.. happy valentines! A post shared by prateik babbar (@_prat) on Feb 14, 2019 at 10:47am PST ‘छिछोरे’ में आएंगे प्रतीक नजर अगर प्रतीक बब्बर के प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बागी 2’ में नजर आए थे. इसके अलावा हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स’ रिलीज हुई है. इसके साथ ही वो नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘छिछोरे’ में भी नजर आएंगे.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SSnlY1
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SSnlY1
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM