टीवी के सबसे खूबसूरत कपल में से एक रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के अलगाव की खबरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। स्पॉटबॉय.कॉम की खबर के मुताबिक शादी के 7 साल बाद रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के रिश्ते में खटास आ चुकी हैं। ये दोनों में अब एक साथ नहीं रहना चाहते। ये तक बताया जा रहा है कि रिद्धि राकेश से अलग रहती हैं। मामला इस कदर बिगड़ चुका है कि ये दोनों तलाक लेने तक की सोच रहे हैं। स्पॉटबॉय.कॉम ने इस खबर के बाद जब राकेश और रिद्धि डोगरा से बात की दोनों ने कुछ भी कहने से इंकार किया था। अब रिद्धि और राकेश ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। रिद्धि ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि, 'हां हम अलग रह रहे हैं। ये फैसला हमने मिलकर लिया है और हम एक दूसरे के परिवार का सम्मान और ख्याल रखते हैं। हम दोनों अच्छे दोस्त है। लेकिन हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी। आप सभी के प्यार के लिए तहेदिल से शुक्रिया।' वहीं राकेश ने भी टीओआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि, 'हां मैंने और रिद्धी ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। हमारे अलग होने की कोई वजह नहीं है। कभी-कभी भावनाएं मिल नहीं पाती। हम अब भी एक दूसरे से प्यार करते है और हमारे लिए सिर्फ प्यार की परिभाषा बदली है।'
तलाक की खबरों को लेकर पहली बार रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने तोड़ी चुप्पी


You may also like...
- कोविड-19 की चपेट में आए हिमांश कोहली, परिवार पहले से था संक्रमित
- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका अस्पताल में भर्ती: इस बीमारी से है परेशान, जल्द होगी सर्जरी
- अभिनेता अभय देओल की 'JL50' वेब सीरीज़ हुई रिलीज़, सस्पेंस और थ्रिल का मिलेगा जबरदस्त तड़का
- बिग बॉस से निकलने के बाद Shehnaaz Gill का बदल गया पूरा लुक, पहचानना हुआ मुश्किल
- अटपटे ट्वीटों के कारण कंगना के खिलाफ मामला दर्ज, अनिल विज बोले- मुंबई क्या शिवसेना के पिताजी की है