एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में हाई इंटेसिटी ड्रामा देखने को मिल रहा है।अब शो में शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है जिससे प्रेरणा और अनुराग की राहें हमेशा के लिए अलग हो जाएगी। कल के एपिसोड़ में दिखाया गया था कि शो के अनुराग और प्रेरणा ने घरवालों से छुपकर मंदिर में शादी कर ली। स्पॉटबॉय.कॉम प्रेरणा और अनुराग जब मंदिर में शादी कर लेते हैं तो दोनों एक साथ रात गुजारते हैं और अपनी शादी को मुकम्मल करते हैं। अनुराग फिर प्रेरणा को अपने घर लेकर आता है लेकिन ये बात सबसे छुपाकर रखता है कि दोनों ने शादी कर ली है। अनुराग को अपनी मां के रिएक्शन से डर लगता है और वो कुछ समय के लिए इस बात को एक सीक्रेट बनाकर रखने का प्लान बनाता है। इसी दौरान, अनुराग के पिता को कोमोलिका के गंदे इरादों के बारे में पता चल जाता है और इसके बाद कोमोलिका उन्हें जहर देकर मार देती है। कोमोलिका के प्लान के मुताबिक, इल्जाम प्रेरणा पर लग जाता है। इसके बाद, अनुराग, प्रेरणा से नफरत करने लगता है और उससे हर रिश्ता तोड़ देता है। अपना गुस्सा जाहीर करने के लिए वो कोमोलिका से शादी कर लेता है। वहीं प्रेरणा, अनुराग के बच्चे से प्रेग्नेंट हो जायेगी। आप भी देखिये शो का लेटेस्ट प्रोमो जिसमें कोमोलिका अनुराग और प्रेरणा के खिलाफ कुछ साजिश रचती हुई नजर आ रही है। View this post on Instagram Komolika is all set to bring in another twist in #AnuPre's love story. Find out in the Maha Episode of #KasautiiZindagiiKay, 9th February, Saturday at 6pm only on StarPlus and Hotstar- bit.ly/hotstarkzk @the_parthsamthaan @iam_ejf @realhinakhan A post shared by StarPlus (@starplus) on Feb 6, 2019 at 7:01am PST
Kasautii Zindagii Kay 2 Spoiler : प्रेरणा से नहीं कोमोलिका से शादी करेगा अनुराग


You may also like...
- #BB13: घर की मालकिन अमीषा पटेल ने कंटेस्टेंट्स के साथ की ऐसी हरकतें, फैंस ने किया जबरदस्त ट्रोल
- सोनाक्षी ने कॉपी किया रणवीर सिंह को पहने बिल्कुल उन जैसे कपड़े
- बहन अर्पिता की सेकंड प्रेग्नेंसी की बात पर सलमान खान का था ये रिएक्शन
- फिल्म गंगूबाई में आलिया भट्ट के अपोजिट होंगे ये हॉट एक्टर
- #BB13: घर की मालकिन अमीषा पटेल ने कंटेस्टेंट्स के साथ की ऐसी हरकतें, फैंस ने किया जबरदस्त ट्रोल