'पीएम नरेंद्र मोदी' में बोमन ईरानी निभाएंगे यह खास किरदार, कुछ ऐसा होगा रोल...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता Boman Irani आगामी फिल्म 'PM Narendra Modi' में बिजनेस टाइकून Ratan Tata की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बोमन ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार द्वारा निर्देशित और संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग रविवार से अहमदाबाद में शुरू कर दी है। इसमें उनके बेटे अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मोदी की भूमिका में नजर आएंगे।

 

Boman Irani become grand father again of a little baby girl

बोमन ने एक बयान में कहा, 'मुझे सोशल मीडिया पर हमेशा ऐसी टिप्पणियां मिलती हैं कि मैं रतन टाटा से मिलता-जुलता हूं। मैंने हमेशा से सोचता था कि जिस दिन भी मुझे इस भूमिका का प्रस्ताव मिलेगा, मैं इसे खुशी से निभाना चाहूंगा।'

 

Boman Irani become grand father again of a little baby girl

उन्होंने कहा, 'इसलिए जब उमंग, संदीप और विवेक ने मुझे भूमिका के लिए फोन किया, तो इसे करने के लिए मैं तुरंत तैयार हो गया। काफी शानदार टीम है और उमंग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमने पहले ही फिल्म में मेरे हिस्से की शूटिंग कर ली है और यह बहुत अच्छा रहा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment