Viral Photo: ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आमिर खान, तस्वीर में दिखाई दी गजब की बॉन्डिंग

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर आमिर खान इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. जी हां आमिर ने न्यूयॉर्क में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से खास मुलाकात की है. जिसकी एक तस्वीर नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. आपको बता दें, ऋषि कपूर पिछले 4 महीनों से न्यूयॉर्क में हैं जहां वो अपना इलाज करवा रहे हैं. इस खास तस्वीर में आमिर खान नीतू कपूर और ऋषि कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें इन सभी की बॉन्डिंग कमाल की लग रही है. View this post on Instagram It’s not how many hours one spends with a person it’s how much u give in that time !!! Aamir gave so much n more Love Respect Warmth Laughter !! He is a true supersta A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Feb 20, 2019 at 6:06pm PST इस खास तस्वीर को साझा करते हुए नीतू कपूर ने लिखा '' ये जरूरी नहीं है कि एक शख्स दूसरे के साथ कितना समय बिताता है. ये जरूरी है कि उस समय में अपना कितना वक्त देते हो. आमिर ने बहुत कुछ दिया और सबसे ज्यादा प्यार इज्जत और ढेर सारी मस्ती. वाकई वे एक सच्चे सुपरस्टार हैं.'' [ यह भी पढ़ें: RIP: फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर ] आमिर खान के अलावा और भी कई सितारे इन पिछले कुछ महीनों में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे थे. जिनमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुपम खेर और सोनाली बेंद्रे, शाहरुख खान, जैसे कई सितारों के नाम शामिल हैं. वहीं समय समय पर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी उनसे मिलने जाते रहते हैं. अनुपम अपने मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से अपनी मां कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. देखना होगा ऋषि कब भारत लौटते है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment