Box Office Day3 : गली बॉय की कमाई ने तीसरे दिन लगाई छलांग, कलेक्शन 50 करोड़ के पार

advertise here
गली बॉय ने तीसरे दिन कमाई के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने तीसरे दिन कुल 18.65 करोड़ रुपए की कमाई की जो शुक्रवार के मुकाबले 5.55 करोड़ रुपए अधिक रही. इस फिल्म ने दूसरे दिन 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन तीनों दिन के आंकड़े मिलाकर गली बॉय 51.15 करोड़ रुपए के आंकड़े को छूने में सफल रही. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.   #GullyBoy catches speed... Crosses ₹ 50 cr... Metros excellent, driving the biz... Mass belt/Tier-2 cities improve... Day 4 [Sun] should be huge again... ₹ 70 cr+ *extended* weekend on cards... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr. Total: ₹ 51.15 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2019 आपको बता दें कि गली बॉय रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म है. जिसमें रणवीर सिंह ने मुराद का कैरेक्टर प्ले किया है. आलिया बनी हैं मुराद की गर्लफ्रेंड. डायरेक्टर जोया अख्तर की ये फिल्म रैपर डिवाइन और उनके दोस्तों के संघर्ष की कहानी पर बेस्ड है. यहां पढ़िए हमारा फिल्म गली बॉय का रिव्यू Gully Boy Movie Review: ‘गली बॉय’ की गली में मनाइए इस बार का वैलेंटाइन डे  रिव्यूअर्स से इस फिल्म को जबरदस्त स्टार्स मिले हैं. क्या खास है इस फिल्म में टिकट खरीदने से पहले हमारे रिव्यू से आपको मिल जाएगा इस बात का आइडिया.  

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Eh9AKf
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment