लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग (IED) निष्क्रिय (Diffuse) करने के दौरान हुए विस्फोट में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को आज यानी सोमवार को नम आंखों से विदाई दी जा रही है. Uttarakhand: Mortal remains of Major Chitresh Singh Bisht being taken for last rites from his residence in Dehradun. He lost his life on 16 Feb while defusing IED planted by terrorists across LoC in Rajouri, J&K. Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat also present. pic.twitter.com/b2u2Prr3yq — ANI (@ANI) February 18, 2019 देहरादून में हुए मेजर बिष्ट के अंतिम संस्कार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सेना के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. शहीद मेजर को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी जनसैलाब भी उमड़ पड़ा था. शोक में डूबे लोगों ने इस दौरान 'अमर रहे' के नारे लगाए. #WATCH Slogans of 'Amar Rahe' raised as people pay last respects to Major Chitresh Singh Bisht in Dehradun. He lost his life on 16 Feb while defusing an IED which was planted by terrorists across the LoC in Rajouri's Naushera sector in J&K. Uttarakhand CM also present. pic.twitter.com/cjD5JYUi1h — ANI (@ANI) February 18, 2019 इससे पहले रविवार को मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर को सेना के विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे लाया गया था. जहां से उसे देहरादून के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया था. [caption id="attachment_193115" align="alignnone" width="1002"] शहीद मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट (फोटो: ट्विटर से साभार)[/caption] बता दें कि पुलवामा हमले के दो दिन बाद यानी 16 फरवरी को मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान के लगाए बारूदी सुरंग (IED) को निष्क्रिय (Diffuse) करने जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने अपने दस्ते के साथ सफलतापूर्वक एक IED को डिफ्यूज कर दिया था लेकिन वहां दूसरे IED को डिफ्यूज करने के दौरान उसमें धमाका हो गया और वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. बाद में उनकी मौत हो गई थी. मेजर बिष्ट मूल रूप से अलमोड़ा जिले के रानीखेत के रहने वाले थे और उनके अभिभावक (माता-पिता) देहरादून में रहते हैं. उनके पिता एसएस बिष्ट एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं और उनकी मां एक घरेलू महिला हैं. 31 वर्षीय मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट की आने वाले सात मार्च को शादी होनी तय थी. इसके लिए वो छुट्टी लेकर 28 फरवरी को घर आने वाले थे.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss