भारत में PSL का प्रसारण बंद करने के बाद बोला पाकिस्‍तान बोर्ड, हमारे पास हमेशा होता है 'प्‍लान बी'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए हमले के बाद IMG रिलायंस और डी स्‍पोर्ट्स ने पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) का प्रसारण करना बंद कर दिया है. जिसके बाद पाकिस्‍तान बोर्ड अपना प्‍लान बी पर काम करने की तैयारी में हैं. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB) ने घोषणा करते हुए कहा कि पीसीबी के पास हमेशा ही ऐसी स्थिति के लिए प्‍लान बी होते हैं. PCB statement on production of #HBLPSL 2019 https://t.co/Pc7kV5P4rW — PCB Official (@TheRealPCB) February 17, 2019 पीसीबी ने बयान में कहा कि आईएमजी रिलायंस बाकी बचे हुए पीएसल 2019 के लिए हमारे साथ पार्टनर बनने के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं. पीसीबी ने अपने सभी अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं. पीसीबी के पास हमेशा ही एक और विकल्‍प योजना होती है और हमे यकीन है कि हम नए सभी औपचारिकताएं पूरी के बाद सोमवार को नए पार्टनर की घोषणा करने की स्थिति में हैं. पीसीबी मैनेजिंग डायरेक्‍टर वसीम खान ने बयान में कहा कि पीसीबी ने हाल की घटनाओं पर भी ध्‍यान दिया और अपनी निराशा व्‍यक्‍त करता है. जैसा ही हमने हमेशा माना है और जोर भी दिया है कि खेल और राजनीति को अलग अलग होना चाहिए. इतिहास बताता है, खासतौर पर क्रिकेट ने दोनों देशों और लोगों के बीच ब्रिज बनाने की में अहम भूमिका निभाई. PCB's statement on the production of the Pakistan Super League #PSL2019 #PSL4 pic.twitter.com/e4S6aduxBi — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 17, 2019 उन्‍होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए पीएसएल के प्रसारण को रोकना दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं और पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्‍य दिग्‍गज क्रिकेटर्स के भी ऐतिहासिक क्रिकेट क्‍लब और जगह से भी फोटो हटाना अफसोसजनक कार्रवाई है. बयान में आगे कहा गया कि इस माह के अंत में दुबई में होने वाली आईसीसी कमिटी की बैठक में पीसीबी बीसीसीआई और आईसीसी के समक्ष इस मुद्दे को रखेगा.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment