लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
डीडीसीए की सेलेक्शन कमेटी के हेड और भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर हमला करने वाले क्रिकटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमित भंडारी पर सोमवार को दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के ग्राउंड पर उस वक्त हमला हुआ था जब वहां सेलेक्शन के लिए ट्रायल चल रहा था. भंडारी ने कहा था कि दिल्ली के एक क्रिकेटर अनुज डेढा (Anuj Dedha) ने अपने साथों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया था. भंडारी पर हॉकी स्टिक्स और डंडों से हमला किया गया और उन्हें पास के ही सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इंडिया टुडे के मुताबिक हमला करने वाले खिलाड़ी और उसे भाई नवीन को तो दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी हमलावरों की तलाश जारी है. दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने में उनेके खिलाफ आईपीसी की धारा 308, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल यह क्रिकेटर दिल्ली की अंडर 23 टीम में खेलना चाहता था लेकिन उसके लिए सेलेक्ट ना होने पर वह पहले अमित भंडारी से बात करने गया और फिर थोड़ी देर बाद उसके साथियों ने भंडारी की पिटाई कर दी. भंडारी पर हुए इस हमले ने सबको चौंका दिया है. The attack on Delhi selector Amit Bhandari for not picking a player is a new low and I am hopeful that stringent action will be taken against the culprit and adequate measures will be taken to avoid such incidents. — Virender Sehwag (@virendersehwag) February 11, 2019 वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिल्ली के नामी खिलाड़ी ने इसकी कड़ी आलोचना की है . डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने भी आरोपियों के साथ बेहद कड़ाई से पेश आने की बात कही है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss