लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
भारतीय टीम का 2017 से टी20 में अजेय अभियान चल रहा था, जिसे न्यूजीलैंड ने थाम दिया. भारत को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मेजबान ने चार रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. इस हार से जहां भारत का पाकिस्तान के लगतार 11 टी20 सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सपना टूट गया. वहीं सोमवा को रैंकिंग में बड़ा नुकसान उठाना पड़ गया. हालांकि भारतीय टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन उसे अंकों के घाटा हुआ. न्यूजीलैंड की हार से उसे दो अंको का नुकसान हुआ. जिससे अब उसके 124 अंक हो गए हैं. वहीं टी20 टीम रैंकिंग में सबसे बड़ा उलटफेर तो साउथ अफ्रीकन टीम ने किया है. जिसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ओवरटेक करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. साउथ अफ्रीका को चार अंको का फायदा हुआ और वह 118 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं भारत से सिर्फ छह अंक ही पीछे हैं. इंग्लैंड 118 अंकों के साथ ही चौथे और ऑस्ट्रेलिया 117 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं. भारत पर टी20 सीरीज जीत से कीवी टीम को चार अंकों का फायदा हुआ है. उसके 116 अंक हो गए हैं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss