Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India Day 4, Live Cricket Score: हनुमा विहारी का दूसरी पारी में भी शतक

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India Day 4, Live Cricket Score: अक्षय कारनेवर ने नंबर आठ पर उतरते हुए अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाया. इसके अलावा अक्षय वाडकर (73) के अर्धशतक और पिछले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत विदर्भ ने नागपुर में खेले जा रहे ईरानी कप के तीसरे दिन गुरुवार को शेष भारत पर 95 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली. अक्षय कारनेवर ने 133 गेंदों पर 102 रन बनाए जिसकी मदद से रणजी चैंपियन टीम ने पहली पारी में 425 रनों क स्कोर खड़ा किया. अक्षय कारनेवर की पारी में 13 चौके और दो छक्के शामिल हैं. शेष भारत ने पहली पारी में 330 रनों का स्कोर बनाया था. तीसरे दिन के बचे हुए खेल में शेष भारत को 35 ओवर खेलने को मिले. जिसमें उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल ने 27 और अनमोलप्रीत सिंह ने छह रन बनाए. स्टंप्स के समय हनुमा विहारी 40 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 25 रन बनाकर क्रीज पर थे. फिलहाल शेष भारत के पास सात रन की बढ़त हो गई है और उसके आठ विकेट शेष हैं.  

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment