Milan Talkies: जारी किया गया फिल्म का फर्स्ट लुक, नजर आए अली फजल और श्रद्धा

advertise here
अभिनेता अली फजल जल्द ही श्रद्धा श्रीनाथ के साथ फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन अब फिल्ममेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. इस पोस्टर में अली फजल, श्रद्धा श्रीनाथ के साथ नजर आ रहे हैं. रिलीज हुआ ‘मिलन टॉकीज’ का फर्स्ट लुक अली फजल काफी वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं लेकिन अब वो जल्द ही श्रद्धा श्रीनाथ के साथ फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ में नजर आएंगे. काफी वक्त पहले फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें फिल्म के सितारों के अलावा डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया भी नजर आ रहे थे. अब फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. ये पहली बार होगा जब श्रद्धा श्रीनाथ और अली फजल की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी. इस पोस्टर में अली ने कुर्ते के साथ जींस पहनी हुई है तो श्रद्धा सफेद रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. Trailer out tomorrow... First look poster of #MilanTalkies... Stars Ali Fazal, Shraddha Srinath, Sanjay Mishra, Ashutosh Rana, Reecha Sinha and Sikandar Kher... Directed by Tigmanshu Dhulia... Produced by PS Chhatwal... 15 March 2019 release. pic.twitter.com/7qtZNW5wHW — taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019 ट्रेलर की भी हुई घोषणा बता दें कि, पहले पोस्टर के रिलीज करने के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर भी घोषणा कर दी है. इस फिल्म का ट्रेलर 20 फरवरी यानी आज ही रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा आशुतोष राणा, सिकंदर खेर और ऋचा सिन्हा जैसे कलाकार नजर आएंगे.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2TXt1xb
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment