प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ की काफी वक्त से चर्चा हो रही है. आए दिन कोई न कोई खबर फिल्म से जुड़ी हुई सामने आती ही रहती है. इस फिल्म के सेट से अब तक कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं लेकिन अब एक और खबर सामने आ रही है. प्रभास की इस फिल्म में एक नई अदाकारा की एंट्री हुई है. नई अदाकारा की हुई फिल्म में एंट्री प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘साहो’ काफी वक्त से चर्चा में है. इस फिल्म में अब एक नई अदाकारा की एंट्री हुई है. मिड-डे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दामिनी चोपड़ा नाम की एक अदाकारा इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लेंगी. दामिनी एक क्लासिकल डांसर हैं, जो इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी. दामिनी ने अपने डेब्यू के बारे में बताया कि, ‘मुझे इससे अच्छा डेब्यू नहीं मिल सकता था. मैं अपनी पहली ही फिल्म में ‘बाहुबली’ स्टार के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हूं.’ View this post on Instagram @lasenza_india @ronnysequeira_ @vaibhavk003 @tarun.nathani @nishgulatimakeovers @hairbykomalg A post shared by Damini Chopra (@daminichopraa) on Dec 17, 2018 at 2:29am PST प्रभास ने की दामिनी की बहुत मदद ‘साहो’ के सेट पर अपने पहले एक्सपीरियंस को लेकर दामिनी ने कहा कि, ‘मैं पहले दिन काफी नर्वस थी लेकिन प्रभास ने मेरी बहुत मदद की. प्रभास ने मुझसे कहा कि आप हार्वर्ड से हैं, मैं आपके सामने नर्वस फील कर रहा हूं. इसके बाद मैं सामान्य हो गई.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2V7ezTy
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2V7ezTy
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo