लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. चाइनामैन टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बनने के काफी करीब पहुंच गए हैं. सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. कुलदीप के 728 अंक है, जबकि राशिद खान 793 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. चाइनामैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. हालांकि भारत को उस मैच में चार रन से हार का सामना पड़ा था. जिसके कारण भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-1 से गंवा दी. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शादाब खान हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर भी चार पायदान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. क्रुणाल पांड्या ने 39 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 58वीं रैंकिंग हासिल की. There's a new No.2 bowler in T20Is! See who made the big gains in the latest update to the @MRFWorldwide ICC T20I Rankings https://t.co/V7Dtw4Prfy pic.twitter.com/5N3rVjHLF2 — ICC (@ICC) February 11, 2019 रोहित और शिखर को भी फायदा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित को इस फायदा रैंकिंग में मिला और वह तीन स्थान के फायदे के साथ सातवें पर पहुंच गए हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक स्थान की बढ़त के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक स्थान उठकर 12वें पायदान पर पहुंचे. रोस टेलर ने लंबी छलांग लगाई और सात स्थान के फायदे के साथ 51 और टिम सेफर्ट ने 87 स्थान के फायदे के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक 83वीं हासिल कर ली.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss