आज होगी रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी, विशगन के साथ लेंगी सात फेरे

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की आज शादी होने वाली है. वो बिजनेसमैन विशगन वानागमुदी से शादी करने वाली हैं. शादी से पहले प्री-वेडिंग की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. साथ ही रजनीकांत ने इस दौरान जमकर डांस भी किया है जिसका वीडियो भी छाया हुआ है. सौंदर्या की आज होने वाली है शादी रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत आज शादी करने वाली हैं. सौंदर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्री-वेडिंग की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो अपने पिता रजनीकांत, बेटे और होने वाले पति विशगन वानागमुदी के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान सौंदर्या ब्लू और गोल्ड सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विशगन वानागमुदी ने सफेद शर्ट और धोती पहना हुआ था. तस्वीर को शेयर करते हुए सौंदर्या ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मेरे जीवन में तीन पुरुष बहुत ही खास हैं...मेरे प्रिय पिता...मेरा बेटा और अब तुम हो मेरे विशगन.’ Blessed & grateful beyond words !!!! The three most important men in my life ... my darling father ... my angel son ... and now you my Vishagan pic.twitter.com/v7Ra32oiYe — soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 10, 2019 रजनीकांत ने जमकर किया डांस प्री-वेडिंग सेरेमनी में रजनीकांत ने डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया. परिवार के सभी लोगों ने शादी से पहले जमकर मस्ती की. रजनीकांत ने इस दौरान काला कुर्ता पहना हुआ था. रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या और उनके पति धनुष भी इस सेरेमनी में नजर आए. View this post on Instagram Thalaivar dancing in wedding party . . . follow our new page #pettapongal2019 #pettapongal #petta #pettapongalparaak #pettaparaak #thalaivarpongal #thalaivar #rajini #rajinikanth #vjs #trisha #simran #ks #jan10 A post shared by Thalaivar Fans (@thalaivar__fans) on Feb 9, 2019 at 9:02am PST

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment