लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट Aamir Khanआज 54 साल के हो गए हैं। 14 मार्च, 1965 को मुंबई में पैदा हुए आमिर खान देश के सुपरस्टार हैं। आमिर ने इस इंडस्ट्री को कई ब्लॅाक बस्टर्स फिल्में दी हैं। आमिर खान फिल्म में फीस लेने के बजाय प्रॉफिट शेयरिंग पर यकीन करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान फिल्म के प्रॉफिट में 70% हिस्सा लेते हैं। यही वजह है कि आमिर बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स में से एक हैं। इसी के साथ आज हम आपको आमिर खान की प्रोपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं।

वेबसाइट नेटवर्दियर के मुताबिक आमिर की नेट वर्थ 180 मिलियन डॉलर (1260 करोड़ रुपए) है। इतना ही नहीं उनकी सालाना इनकम (21 मिलियन डॉलर) करीब 147 करोड़ के आसपास है।

अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 75 करोड़ का बंगला है। इसके अलावा मुंबई के फ्रीडा अपार्टमेंट में उनका 65 करोड़ का घर भी है। आमिर खान फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। 2018 में आमिर खान ने मोबाइल कंपनी से एक डील की थी, जिसके मुताबिक एक साल के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए दिए गए थे।
आमिर खान का पंचगनी में 15 करोड़ का बंगला है। इसके अलावा यूपी के हरदोई से 40 किलोमीटर दूर शाहाबाद कस्बे में उनका पुश्तैनी गांव अख्तियारपुर है। यहां खेत और बाग-बगीचे मिलाकर उनकी कुल 125 बीघा जमीन है। कहा जाता है कि यहां आमिर खान के 22 मकान हैं, जिनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है।

आमिर के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW 7 सीरिज जिसकी कीमत1.2 करोड़, रेंज रोवर जिसकी कीमत1.74 करोड़, बेंटले कांटिनेंटल फ्लाइंग स्पर जिसकी कीमत3.10 करोड़, रॉल्स रॉयस कूपे (बुलेटप्रूफ) जिसकी कीमत4.6 करोड़ , मर्सिडीज बेंज एस600 Guard जिसकी कीमत10.50 करोड़ है। उनके पास ऐसी कई लग्जरी कार हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss