लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

आज बॅालीवुड के सुपरस्टार Aamir khan अपना 54वां Birthday मना रहे हैं। देश के टॅाप एक्टर आमिर ने इस इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। 'Rang de Basanti', 'Jo Jeeta Wohi Sikandar', 'Piku', 'Dangal', '3 Idiots' जैसी ब्लॅाक बस्टर फिल्मों के स्टार आमिर खान ने प्रोफेशनल लाइफ में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक खास बात बताने जा रहे हैं।

फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू करने वाले आमिर इंडस्ट्री में आने से पहले ही रीना दत्ता को दिल दे बैठे थे। उस समय वो रीना के प्यार में इतना पागल थे कि उन्होंने अपने खून से रीना के लिए चिट्ठी लिख दी थी। हालांकि बाद में रीना ने उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि वे इसके बाद कभी ऐसा नहीं करेंगे।

धर्म अलग होने के चलते दोनों की शादी में दिक्कतें भी आईं लेकिन उन्होंने परवाह ना करते हुए साल 1986 में रीना के साथ शादी रचाई।

आमिर खान ने साल 2002 में रीना के साथ अपनी शादी को खत्म कर लिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके लिए वो दौर बेहद स्ट्रेस से भरा था लेकिन वे इस बात को लेकर खुश हैं कि उन्होंने रीना के साथ 16 साल बिताए। आमिर ने कहा था कि ये तलाक रीना और उनके लिए बेहद परेशान करने वाला था और उन्होंने इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अब भी उनके मन में रीना को लेकर इज्जत बिल्कुल कम नहीं हुई है। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने किरण राव के साथ शादी कर ली थी। रीना और आमिर के दो बच्चे हैं- जुनैद और आयरा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss