लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार Anupam Kher आज अपना 64वां Birthday मना रहे हैं। 7 मार्च, 1955 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में जन्मे अनुपम आज देश के उन कलाकारों में गिने जाते हैं जो भले ही फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले करते हों लेकिन अपनी उम्दा एक्टिंग से उन्होंने करोडो़ं लोगों का दिल जीता हुआ है। लेकिन जहां उन्होंने अपने कॅरियर में कामयाबी हासिल की है वहीं पर्सनल लाइफ में वह एक चीज को लेकर बेहद उदास हैं।
बच्चों के फेवरेट स्टार 'अनुपम अंकल' की असल जिंदगी में कोई बायलॉजिकल औलाद नहीं है। खुद अनुपम खेर कई इंटरव्यू में यह बात कबूल कर चुके हैं कि उन्हें अपने बच्चों की कमी बहुत खलती है।
2013 के एक इंटरव्यू में अनुपम ने कहा था, ' Sikandar (Kiran Kher और उनके पहले पति गौरम बैरी के बेटे) तब चार साल का था, जब वह मेरे पास आया और वह मुझे बहुत प्यार और सम्मान देता है। जैसा व्यवहार मेरे पिता का मेरे प्रति था, वैसा ही मेरा सिकंदर के प्रति है। लेकिन यह कहना गलत होगा कि मुझे खुद के बच्चे की कमी नहीं खलती। मुझे यह कमी खलती है। लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकता। मुझे कभी-कभी अपने बच्चे के बड़े होने का आनंद याद आता है। '
क्या आप जानते हैं अनुपम और किरण ने बहुत कोशिश की लेकिन उनका कोई बच्चा कंसीव नहीं हो सका। किरण ने 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'हमने बहुत कोशिश की। क्योंकि सिकंदर को एक भाई या बहन की जरुरत थी। लेकिन यह हो नहीं सका। यहां तक कि मेडिकल हेल्प से भी कोई फायदा नहीं हुआ।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss