बींग ह्यूमन के CEO ने मॉडल संग की मारपीट, कान से सुनना हो गया बंद, अब मॉडल कर रही सलमान से शिकायत

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सुपरस्टार सलमान खान के क्लोदिंग ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' के सीईओ मनीष मंधाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों की माने तो मनीष पर एक मॉडल ने मारपीट का आरोप लगाया है। इस मॉडल का नाम एंड्रिया डिसूजा है। एंड्रिया ने मनीष के खिलाफ मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 325 के तहत शिकायत की है। सूत्रों की मानें तो मॉडल ने मनीष पर आरोप लगाया है कि मनीष ने उनको इतना मारा, जिससे उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई। अब उन्हें एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है।

 

Salman Khan <a href=manish mandhana " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/07/salman2_4240866-m.jpg">

सूत्रों की माने तो एंड्रिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बारे में बताया की उनकी मुलाकात साल 2015 में दुबई में 'बीइंग ह्यूमन स्टोर' के लॉन्च के दौरान मंधाना से हुई थी। इसके बाद उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी। दरअसल, साल 2013 से एंड्रिया फिल्मों में काम की तलाश में दुबई से मुंबई भटक रही थी। इसके बाद फाइनली दिसंबर 2015 में वह मुंबई शिफ्ट हो गई। एंड्रिया जानती थी की मनीष पहले से शादीशुदा है। एंड्रिया ने आगे यह भी कहा, 'मनीष ने उनसे यह कहते हुए झूठ बोला कि उसकी शादी लगभग खत्म हो गई है। उसकी पत्नी और बच्चे उससे अलग रहते हैं और वह जल्द ही तलाक लेने वाला है। मॉडल ने मंधाना की इन बातों पर विश्वास किया। फिर साल 2017 के बीच में मुझे पता चला कि मनीष ने मॉडल से झूठ बोला है। मनीष के एंड्रिया के अलावा कई और लड़कियों से भी संबंध है। जब मॉडल ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने इन बातों से इंकार कर दिया।'

 

andria d souza

सूत्रों की मानें तो एंड्रिया ने मीडिया को बताया, 'अगस्त 2017 में पहली बार मंधाना ने उनके साथ मारपीट की थी। दरअसल, एंड्रिया की एक दोस्त अपने पोर्टफोलियो की शूटिंग करने के बाद उनके घर पर ही रुक गई। तभी मनीष उनके घर आया और सीधा उनके बेडरूम में चला गया जहां उनकी दोस्त सो रही थी। वह उसी बेड पर लेट गया जहां एंड्रिया की दोस्त लेटी थी। जब एंड्रिया रूम में पहुंची तो मंधाना ने एंड्रिया को भी उन दोनों के बीच में लेटने के लिए कहा। ये सब मॉडल को अच्छा नहीं लगा। जब उन्होंने उससे इस बारे में बात की तब उसने एंड्रिया से मारपीट करना शुरू कर दिया।' एंड्रिया के मुताबिक, इन्हीं वजहों से वह 'बिग बॉस 11' का ऑडिशन भी नहीं दे पाईं, क्योंकि उनका फेस पूरा सूझा हुआ था। मॉडल ने सलमान से गुजारिश की है कि ऐसे इंसान को बींग ह्यूमन का हिस्सा नहीं होना चाहिए जो महिलाओं की इज्जत नहीं करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment