लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर दिग्गज कलाकारों में से हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साथ ही उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए हैं। उनका जन्म 7 मार्च, 1955 को शिमला में हुआ था। अनुपम खेर ने अभिनेत्री किरण खेर से दूसरी शादी की थी। अनुपम की पहली शादी 1979 में हुई थी लेकिन वे इस शादी से नाखुश थे। अनुपम और किरण की प्रेमकहानी काफी दिलचस्प है। किरण खेर से अनुपम की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। उस वक्त दोनों एक थियेटर ग्रुप से जुड़े थे। अनुपम उस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।
अनुपम और किरण थियेटर के चक्कर में साथ ट्रैवल किया करते थे। ऐसे में इनकी दोस्ती हो गई। हालांकि तब तक भी दोनों को इस बात का पता नहीं था कि उनकी दोस्ती आगे चलकर रोमांस में बदल जाएगी। एक बार किरण खेर ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं काम के अच्छे ऑफर्स के लिए मुंबई आ गई। यहां मेरी मुलाकात गौतम बेरी से हुई। कुछ समय की जान पहचान के बाद हमने शादी कर ली। लेकिन बाद में ये अहसास हुआ कि ये शादी कामयाब नहीं हो पा रही है। अनुपम और मैं तब भी अच्छे दोस्त थे। साथ में प्ले कर रहे थे।'
किरण खेर ने बताया था कि एक बार वे दोनों ऐ प्ले के लिए कलकत्ता जा रहे थे। उस वक्त अपुपम खेर ने फिल्म के लिए अपने सिर के बाल उतरवाए हुए थे। जब वह कमरे से निकले तो उन्होंने मुड़कर किरण की तरफ देखा। दोनों को कुछ अलग अहसास हुआ। इसके बाद वे वापस आए और दरवाजा खटखटाया। किरण ने बताया था, 'उन्होंने कहा कि मैं तुमसे बात करना चाहता हूं।' शायद मुझे तुमसे प्यार हो गया है।' इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। बाद में किरण ने गौतम से तलाक ले लिया। अनुपम खेर ने भी अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और उन्होंने किरण खेर से शादी कर ली।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss