'बाबू भाई' ने राहुल गांधी और मनमोहन सिंह का नाम लेकर किया ट्विट, बीजेपी-कांग्रेस समर्थक भिड़े आपस में

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले कलाकार परेश रावल अब राजनीति में हैं। फिल्मों के साथ वह राजनीति में भी चर्चा में रहते हैं। इस बार परेश रावल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम गारंटी योजना पर एक ट्विट किया है। इस ट्विट पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थक लोग आपस में भिड़ गए हैं।

 

Paresh Rawal in movie

सबसे पहले यह जान लें कि परेश रावल ने अपने ट्विट में क्या लिखा है। परेश ने लिखा, 'राहुल बताये .. जब दस साल तक मनमोहन की कोंग्रेस सरकार थी तब गरीबों के लिये पैसा नहीं था या गरीब लोग ही नहीं थे ?' बस इसके बाद शुरू हो गया बीजेपी और कांग्रेस को सही-गलत बताने का सिलसिला। कुछ ने बीजेपी को सही ठहराने की कोशिश की तो कुछ कांग्रेस के समर्थन में दम भरते नजर आए।

reply of tweets

बात यहीं नहीं रूकी। लोग पीएम मोदी के हाल में किए गए एंटी-सैटेलाइट मिसाइल तकनीक पर भी छिंटाकशी करने लगे। समर्थकों ने पुरानी सरकारों को कटघरे में खड़ा किया तो विरोधियों ने कहा ये तकनीक पहले से मौजूद थी। मोदी जी ने घोषणा अब की है। मजे की बात ये है कि इस ट्विट के जवाब में लोगों ने पूर्व पीएम पं नेहरू को भी घसीट लिया।

आपको बता दें कि यूं तो परेश रावल ने कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है लेकिन उनको 'हेराफेरी' मूवी फ्रेंचाइजी से बेशुमार लोकप्रियता मिली। इन मूवीज में परेश रावल का किरदार 'बाबू भाई' बहुत पसंद किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment