लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' को इन दिनों दर्शकों बहुत पसंद कर रहे हैं। इस शो में पिछले कुछ दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अभिनेत्री अर्चना पूरन नजर आ रही है। इस कॉमेडी शो में अर्चना पूरन सिंह ठहाके लगाकर हंसती दिख रही है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि ठहाके लगाकर हंसने वाली अर्चना फूट-फूट कर रोती नजर आएंगी।

सोनी टीवी ने ट्विटर पर हाल ही में कपिल के शो का एक प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो में अर्चना इमोशनल नजर आ रही है। शो के सेट पर गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा वहिदा रहमान, हेलन और आशा पारेख खड़ी हैं। अर्चना सेट पर वहिदा रहमान को देखकर इमोशनल हो जाती है और फिर कपिल उन्हें संभालते है।
A medley, a memorable moment and much more! Catch all the fun with these Golden Girls on #TheKapilSharmaShow, this weekend, at 9:30 PM.@KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward pic.twitter.com/mnErxkLKvP
— Sony TV (@SonyTV) March 27, 2019
वायरल हो रहे इस वीडियो कपिल मशहूर ओल्ड सांग गाते नजर आ रहे है। आने वाले शो में दर्शकों को इन दिग्गज अभिनेत्रियों के बारे में कई रोचक और अनसुने किस्से जानने को मिलेंगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसको खूब पसंद कर रहे है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss