फरहान की एक्स-वाइफ अधुना और गर्लफ्रेंड शिबानी एक साथ आईं नजर, क्या खत्म हो गई कड़वाहट?

advertise here
फरहान अख्तर काफी दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. शिबानी दांडेकर के साथ तकरीबन रोज ही तस्वीरें सामने आती रहती है. ये दोनों अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर शिबानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. अधुना के साथ दिखीं शिबानी फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी दांडेकर के प्यार में पींगें भर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ जाते हैं. लेकिन हाल ही में फराहन की एक्स-वाइफ अधुना और गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर को एक ही तस्वीर में अगल-बगल खड़े देखा जा सकता है. सामने आई तस्वीर में दोनों हंसती हुई नजर आ रही हैं. दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कोई कड़वाहट है ही नहीं. View this post on Instagram #shibanidandekar and #adhunabhabani A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Mar 9, 2019 at 6:23am PST जल्द करने वाले हैं शादी आपको बता दें कि, काफी वक्त से ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जल्द ही शादी करने वाले हैं. दोनों हाल ही में साथ में छुट्टियां बिताते हुए भी नजर आए थे. हालांकि, शादी की खबर पर अब तक औपचारिक रूप से मुहर नहीं लग पाई है लेकिन उम्मीद है कि इसी साल दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. View this post on Instagram #adhunabhabani today for roots premiere league also seen is #shibanidandekar A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Mar 9, 2019 at 6:15am PST

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2XObGcj
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment