लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान Salman Khan इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Notebook' और 'Bharat' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी के साथ हाल में वह साउदी फिल्म फेस्टिवल का भी हिस्सा बनें। इस दौरान सलमान ने फैंस संग मजेदार बातें कर उनका खूब मनोरंजन किया। लेकिन इसी बीच सलमान खान ने एक ऐसा बयान दिया है, जो Shahrukh Khan और उनके फैंस को बुरा लग सकता है।

सलमान खान से इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया की आपके दुनियाभर में फैंस हैं, जो आपको खूब पसंद करते हैं।
Your Favorite Leading Lady?
— Sardar Singh (@iSalmansCombat) March 25, 2019
“#KatrinaKaif”.-@BeingSalmanKhan #SalmanKhan #Bharat#Ithra #SaudiFilmFestival pic.twitter.com/WRTH4V2e54

इस पर सलमान खान ने बताया, ‘मैं ऐसे लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं और उनका खूब सम्मान करता हूं। मैं ऐसे फैंस को असली फैन मानता हूं जो फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर जाते हैं। ये लोग मेरे असली फैन हैं। वो लोग जो डीवीडी या फिर टोरेंट से डाउनलोड करके फिल्में देखते हैं वो मेरे फैन नहीं हैं। वो लोग शाहरुख खान के फैन हैं।’ ये बयान देने के बाद सलमान खान हंसने लगे और उन्हें देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट पड़ी।

गौरतलब है की सलमान खान जल्द ही फिल्म 'भारत' में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ वह आगामी फिल्म 'नोटबुक' भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'नोटबुक' आने वाले इस शुक्रवार को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss