इस एक्ट्रेस को ड्राइवर ने किया कार में अगवा, बीच सड़क पर कार रोक की ऐसी हरकत, ट्वीट करके बताई भयानक ट्रिप की सच्चाई

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' फेम एक्ट्रेस आहना कुमरा (Aahana kumra) अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। इस ट्वीट में आहना ने अपने साथ हुए एक भयानक हादसे का खुलासा किया हैं। उनके इस ट्वीट में अपने साथ हुए बदसलूकी और किडनैड का जिक्र किया। इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर हड़कंप सा मच गया।

 

Aahana kumra

दरअसल, अहाना रविवार को शिमला से अमृतसर जा रही थीं। जिस कैब में आहना बैठी थीं, उसके ड्राइवर ने उनके साथ बदसलूकी की। अहाना ने ट्वीट कर इस भयावह ट्रिप के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैब के ड्राइवर ने फिरौती के लिए उन्हें पकड़ लिया था। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'मैंने 23 मार्च को मेक माई ट्रिप से कैब बुक की थी। उसी समय ही मैंने सारे पैसे ऑनलाइन दे दिए थे। कैब वाला 4 घंटे देरी से आया। इसके बाद सफर और भी भयानक होता चला गया। कैब ड्राइवर का नाम सुशील था। जो VD ट्रैवल के लिए काम करता है।'

 

Aahana kumra

इसके बाद आहना ने बताया, 'उस कंपनी ने कैब ड्राइवर के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं किए। इसके बाद ड्राइवर ने कार आगे बढ़ाने से मना कर दिया। आधी दूर चलकर वो कार रोककर खड़ा हो गया।' इस बात से आहना इनती डर गईं की उन्होंने सबसे पहले 'मेक माई ट्रिप' से संपर्क किया लेकिन जब वहां से कोई जवाब नहीं मिला। तब उन्होंने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर मदद मांगी। इस दौरान वह अपने ट्वीट पर बार-बार ये कहती रहीं ये बहुत असुरक्षित यात्रा है। फिर किसी तरह वह अमृतसर पहुंची।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment