लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के एक्शन हीरो Vidyut Jammwal इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Commando 3' को लेकर चर्चा में है। जबरदस्त एक्शन और स्टंट से भरपूर कमांडो फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म 'कमांडो 3' इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। 18 सेकंड के इस टीजर वीडियो में विद्युत जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं। विद्युत जामवाल ने इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। विद्युत के अलावा इस फिल्म में अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवैया नजर आएंगी। पिछले साल जुलाई में इस मूवी की शूटिंग शुरू थी और अब यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
Vidyut Jammwal in #Commando3... Costars Adah Sharma , Angira Dhar and Gulshan Devaiah... Third instalment in #Commando series is directed by Aditya Datt... Vipul Amrutlal Shah production... Reliance Entertainment presentation... 20 Sept 2019 release. pic.twitter.com/rflrkrPk7B
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट और 26/11 हमले के इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह हमारी फौज और पुलिस घातक और फिदायीन हमलों की बारीकी से जांच करती है।

आपको बता दें कि इस फिल्म के अलावा विद्युत जामवाल अपनी एक और फिल्म 'जंगली' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को हॉलीवुड मशहूर डायरेक्टर चक रसल ने डायरेक्ट किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss