लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
उम्र के साथ प्रदर्शन में निखरती जा रही महेंद्र सिंह धोनी की गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और अब तक तमाशाई क्रिकेट के इस सबसे बड़े महासमर में खिताब को तरस रही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2019) का शनिवार को आगाज हो जाएगा. कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ़ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरुआत उनके लिए नहीं हो सकती. चेन्नई की कोर टीम की उम्र 30 बरस के पार है. मसलन धोनी और शेन वॉटसन दोनों 37 वर्ष के हैं, जबकि ड्वेन ब्रावो 35, फाफ डु प्लेसी 34, अंबाती रायुडू और केदार जाधव 33 और सुरेश रैना 32 बरस के हैं. स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं. भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है. यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिए हैं. जहां चेन्नई तीन बार की चैंपियन है, वहीं बेंगलोर टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है. शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा. चेन्नई के अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे. वहीं बेंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी. आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारे हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला. आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिए ट्रंपकार्ड हो सकते हैं लेकिन उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी. टीम : चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायेर, शिवम दुबे, नाथन कॉल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कॉलिन डि ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत खजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह. मैच का समय : रात आठ बजे से
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss