अक्षय ने जिस प्रोजेक्ट के लिए चार्ज किए 90 करोड़, सलमान ने उसे बताया बकवास! कहा- साफ सुथरा काम पंसद ...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' (Notebook)के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वह जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को लॉन्च करने जा रहे हैं। हाल में सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत की।

 

salman-khan-said-nonsense-to-web-series

बातचीत के दौरान सलमान से 'नोटबुक' के विदेशी फिल्म 'द टीचर्स डायरी' से कनेक्शन के बारे में पूछा गया जिसपर सलमान ने कहा, ‘टीचर्स डायरी क्या है ? हमारी फिल्म उससे ज्यादा अच्छी है। हमने इस फिल्म पर बहुत काम किया है। हमारी फिल्म का प्लॉट लगभग समान है लेकिन हम थाई फिल्म हिन्दी में नहीं बना सकते हैं। फिल्म में लव स्टोरी का बैकड्रॉप बिल्कुल अलग है। हमारी फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है।’

 

salman-khan-said-nonsense-to-web-series

वहीं वेब सीरिज को सवाल पर सलमान ने कहा, 'वेब सीरीज अच्छी हैं लेकिन यह थोड़ी साफ-सुथरी होनी चाहिए। मुझे वेब पर चलने वाली बकवास चीजें पसंद नहीं हैं। मुझे भी हाल में वेब के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं भी वेब के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करूंगा लेकिन हम आपके हैं कौन टाइप का।' बता दें कि हाल में घोषणा हुई है कि अक्षय कुमार जल्द ही The End वेबसीरिज में नजर आएंगे। चर्चा है कि अक्षय ने इस सीरिज के लिए करीब 90 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। सलमान खान ने स्क्रिप्ट में अपने इनपुट देने के बारे में बताया, ‘मैं इसका क्रेडिट नहीं लेना चाहूंगा। क्रेडिट लेना भारी पड़ सकता है।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment