लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी सीरियल ishqbaaaz इस महीने 15 मार्च से ऑफएयर होने जा रहा है। इस शो की जगह टीवी शो Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke लेगा। Ishqbaaaz से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, 'इश्कबाज' के पास अब भी उसके लोयल फैन हैं। लेकिन शो में लीप के आने के बाद दर्शकों की संख्या में कमी आई।

सूत्र के अनुसार सीरियल को बेफिजूल खींचने से अच्छा है कि शो की कोई लोजिकल ईडिंग करें। कुछ ही दिनों में शो की शूटिंग भी खत्म हो जाएगी। शो में ड्रेमेटिक क्लाईमेक्स 'इश्कबाज' को एक हैप्पी ईडिंग की ओर ले जाएगा।

'इश्कबाज' साल 2016 में शुरू हुआ था। शो की कहानी तीन भाईयों और उनके प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। Nakuul Mehta, Kunal Jaisingh and Leenesh Mattoo ने ओबेरॉय भाइयों का किरदार निभाया। Nakuul और urbhi Chandna ने Shivaay और Annika की केमिस्ट्री ने दर्शको का काफी मनोरंजन किया। लेकिन दर्शकों को काफी निराशा हुई जब सुरभि को लीप के बाद शो को छोड़ना पड़ा। जिसके बाद Niti Taylor की Nakuul के अपोजिट एंट्री हुई। शो का बाद में नाम बदलकर 'इश्कबाज प्यार की एक ढिनचक' कहानी किया गया। लेकिन यह अपना जादू नहीं चला
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss