KAPIL के शो में पहुंचे मीका सिंह, बार-बार कॉन्ट्रोवर्सी में फंसने की बताई वजह

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

The Kapil Sharma Show में जल्द ही सिंगर Daler Mehndi , mika singh , Hans Raj Hans, Jasbir Jassi नजर आने वाले हैं। हाल में सोनी टीवी ने शो से जुड़े कुछ वीडियो साझा किए हैं। इस दौरान सभी सिंगर्स ने कपिल के साथ शो में काफी मस्ती की और जमकर धमाल मचाया।

the kapil sharma show mika singh talk about his controversy in show

शो के दौरान कीकू शारदा डिबेट शो 'बाल की खाल' को होस्ट करते हैं जिसमें बहस का मुद्दा कॉन्ट्रोवर्सी होता है। कीकू कहते हैं कि कॉन्ट्रोवर्सी के ब्रांड एंबेसडर मीका सिंह आज हमारे साथ हैं। इसके बाद सपना का कैरेक्टर प्ले कर रहे कृष्णा बताते हैं कि कॉन्ट्रोवर्सी, घमोरिया जैसी होती है। यह की नहीं जाती है बल्कि हो जाती है। तभी कीकू उनसे बोलते हैं कि यहां पर तुम प्यार का भी उदाहरण दे सकती थीं। जिसपर सपना ने कहती हैं कि हमारे नाला सुपारा में घमोरिया ही होती है तो मैं उसका ही उदाहरण दूंगी। बता दें कि हाल में मीका ब्राजील में गिरफ्तार कर लिए गए थे।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment