लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों India-Pakistan में तनाव का माहौल है। Pulwama आतंकी हमले के बाद से दोनों तरफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में लगातार दोनों ओर से Social Media पर लोग अपने विचार रख रहे हैं। कई विचार विवाद का कारण भी बन रहे हैं। हाल में बॅालीवुड एक्ट्रेस Huma Qureshi भी कुछ ऐसे ही विवाद में फंसती नजर आ रही हैं।

दरअसल, हूमा कुरैशी ने भारत-पाक के बीच हुए इस तनाव पर विचार रखते हुए एक ट्वीट जारी किया। उन्होंने लिखा, 'भारत ने सही किया जो ये संदेश दिया की हम आतंकवाद नहीं सहेंगे और पाकिस्तान ने सही किया जो हमारे देश के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को वापस घर भेज दिया। इमरान खान को हमेशा साउथ इस्ट एशिया के स्टेटमैन के रूप में याद रखा जाएगा।'

लेकिन कुछ देर बाद ही हूमा ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। उन्होंने दुबारा सिर्फ इतना लिखा, 'भारत ने सही किया जो ये संदेश दिया की हम आतंकवाद नहीं सहेंगे और पाकिस्तान ने सही किया जो हमारे देश के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को वापस घर भेज दिया। उम्मीद करते हैं की दोनों देशों के लीडर शांति बनाए रखने का एक सही मार्ग ढूंढ लेंगे।'
India did the right thing by sending out a message that we will not tolerate terrorism. And Pakistan did the right thing by sending our Hero Wing Cmdr #Abhinandan back home! Let’s hope all leaders of India&Pakistan can figure a way to lead us towards peace #NoTerrorism #NoWar
— Huma Qureshi (@humasqureshi) February 28, 2019

लेकिन तब तक लोग उनकी गलती पकड़ चुके थे। हूमा को पाकिस्तान के पीएम की तारीफ करने पर यूजर्स ने जमकर खरी-खोटी सुनाई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss