लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
कपिल शर्मा के शो 'The Kapil Sharma Show' को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा हैं। शो में इस वीकेंड सिनेमा के सुनहरे दौर की तीन अदाकारा वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन की तिकड़ी अपना जलवा दिखाने वाली हैं। शो के कई प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल उनके साथ मस्ती करते नजर आ है। एक वीडियो में तीनों अभिनेत्रियां अपने दौर के राज खेल रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। वीडियो में तीनों अदाकाराएं अपने दौर के कुछ ऐसे राज खोलेंगी कि आप भी हैरान रह जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं जिसमें वहीदा रहमान उस वाकये का जिक्र कर रही हैं जब उन्होंने 'रेशमा' और 'शेरा' की शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ मार दिया था।
Normally main hansee nahin rok paati... inn legends se milne par aansoo nahin rok payee! Iss weekend dekhiye @SonyTV @KapilSharmaK9 legends of our industry: Waheeda Rehman , Asha Parekh, Helen🙏🏽🙏🏽 @Tksshowofficial pic.twitter.com/9qXkxKv0MW
— archana puran singh (@apshaha) March 29, 2019
शो में वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन ने बताया कि उस दौरान शूटिंग के दौरान क्या परेशानियां आती थीं। फिल्मों की सफलता का उनका लिये क्या मतलब था। बच्चा यादव यानी कीकू शारदा भी अपने जोक्स से जमकर हंसानेवाले हैं और तीनों ब्यूटीज को खास तोहफा देनेवाले हैं। इस वीकेंड भी दर्शक जमकर इंज्वॉय करनेवाले हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss