लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते रहती हैं. जहां उनके फैन्स उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अमेरिका से अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर को साझा किया है. जिसमें उनका बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. आपको बता दें, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बाथ टब में नजर आ रही हैं. देखिए एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तस्वीरें. View this post on Instagram Glam baths .. yes pls.. the #jonasbrothers Are back! #sucker Before and after. Best hubby ever. @nickjonas A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Mar 1, 2019 at 5:26pm PST प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों में एक खूबसूरत हेड पीस पहना हुआ है. जो उनपर जंच रही है. खबरों की मानें तो इस हेड पीस की खासियत यह है कि इसमें ज्वेलरी के अलावा कुछ प्राकृतिक चीजों को भी जोड़ा गया है. वहीं इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में वो निक को गले लागते नजर आ रही हैं. प्रियंका की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. जिन्हें उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. View this post on Instagram #SuckerVideo OUT NOW This is the first time we’ve worked together but not for a moment did it feel like work. Such a fun family affair…#JonasBrothers and the #JSisters cheering each other on! Proud of you husband. (Link in bio) A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Feb 28, 2019 at 9:30pm PST इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ''जोनस ब्रदर्श एक बार फिर आ गए हैं. सकर…दुनिया के सबसे अच्छे पति निक जोनस '' इन तस्वीरों के पहले प्रियना चोपड़ा ने जोनस ब्रदसर्स द्वारा पेश किया गया म्यूजिक वीडियो ‘सकर’ को सबके साथ साझा किया था. प्रियंका की फिल्मों की बात करें तो प्रियंका इन दिनों अपनी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग को पूरा कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और दंगल गर्ल जायरा वसीम अहम् भूमिका में नजर आने वाली हैं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss