लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड स्टार Shahid Kapoor की फिल्म 'Kabir Singh' का हाल में Teaser रिलीज हुआ है। यह मूवी तेलुगू फिल्म 'Arjun Reddy' का रीमेक है। फिल्म में शाहिद नशे की लत में डूबे एक मेडिकल स्टूडेंट जो सर्जन बनते हैं ,उसका किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म पर शाहिद ने जमकर मेहनत की है। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने खुद फिल्म के दौरान की खास बातें बताई। शाहिद ने कहा, 'मैं सिगरेट्स का प्रचार नहीं करता। हालांकि, इस किरदार के लिए मुझे ऐसा करना था क्योंकि फिल्म का लीड स्टार अपने गुस्से और आवेश को चैनलाइज करने के लिए ऐसा करता था।'

शाहिद ने बताया कि उन्हें किरदार में ढलने के लिए एक दिन में 20-20 सिगरेट पीनी पड़ती थी। एक्टर ने कहा, 'सिगरेट की बदबू को मिटाने के लिए मुझे घर पर अपने बच्चों के पास लौटने से पहले करीब 2 घंटे नहाने में लग जाते थे।'

गौरतलब है की 'अर्जुन रेड्डी' तेलुगू फिल्म में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साल ओपनिंग वीकेंड में ही 'अर्जुन रेड्डी' ने करीब 31 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। अब देखना होगा की इस फिल्म का हिंदी रीमेक कितना सफल साबित होता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss