लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट से लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के खिलाफ ट्वीट किया है। अशोक पंडित ने लिखा- 'तू तीनों categories में नहीं आता क्योंकि तू देश को टुकड़े टुकड़े करना चाहता है! तू एक आतंकवादी से कम नहीं है! यह देश तुझे माफ नहीं करेगा! डिपॉजिट तो जब्त होना ही तेरा! जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के एक ट्वीट के खिलाफ अशोक पंडित ने यह जवाब दिया है। पंडित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के भी को-प्रोड्यूसर हैं।
तू तीनो categories में नहीं आता क्योंकि तू देश को टुकड़े टुकड़े करना चाहता है ! तू एक आतंकवादी से कम नहीं है ! यह देश तुझे माफ़ नहीं करेगा ! डिपॉज़िट तो ज़ब्त होना ही तेरा ! https://t.co/g3bSx2Cyp5
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 16, 2019
कन्हैया को हाल ही में अपने घर बेगुसराय में ही आम जनों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान एक शख्स उनसे पूछा आपको किस तरह की आजादी चाहिए? देश में गरीब आजाद नहीं घूम रहे हैं? गरीबों को किसने पकड़कर रखा है? इतना ही नहीं भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह.. इंशा अल्लाह... के नारे को लेकर भी सवाल किए। इसके बाद लोग देशद्रोही मुर्दाबाद का नारा लगाने लगते हैं।

कन्हैया के पक्ष में प्रचार प्रसार करने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने की जानकारी को साझा करते हुए जोरदार हमला किया। स्वरा ने लिखा कि लोकसभा चुनावों के दावेदारों की एक और शानदार सूची। उन्होंने लिखा एक संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा। नफरत और विभाजन के एजेंडें में भाजपा बिल्कुल नग्न।
Latest addition to our scintillating list of MP contestants: a potential Terrorist .. Malegaon blast accused Sadhvi Pragya.. BJP absolutely naked in its agenda of hate and divisiveness.. https://t.co/q5pD9NUi27
— swara bhasker (@ReallySwara) April 17, 2019
इससे पहले कन्हैया ने लिखा था- ये लड़ाई पढ़ाई और कड़ाही के बीच है- एक तरफ वे लोग हैं जो पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य बनाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ़ वे जो इन पढ़े-लिखे युवाओं से 200 रु दिहाड़ी पर पकौड़ा तलवाना चाहते हैं। किसी इंजीनियर का मजबूरी में खलासी बनना रोज़गार नहीं, बल्कि सरकारी नीतियों का अत्याचार है।
ये लड़ाई पढ़ाई और कड़ाही के बीच है- एक तरफ़ वे लोग हैं जो पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य बनाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ़ वे जो इन पढ़े-लिखे युवाओं से 200 रु दिहाड़ी पर पकौड़ा तलवाना चाहते हैं। किसी इंजीनियर का मजबूरी में खलासी बनना रोज़गार नहीं,बल्कि सरकारी नीतियों का अत्याचार है।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 16, 2019
आपको बता दें कि बीजेपी के नेता गिरीराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच बेगुसराय सीट पर जबरदस्त टक्कर है। दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर के निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रेल को चौथे चरण में मतदान होगा।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss