लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। विश्व कप 2019 के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट की घोषणा हो चुकी है। चयन पर कुछ क्रिकेटर्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने नाराजगी जताई है। सबसे पहले कमाल आर खान ने टीम चयन पर चुटकी ली। इसके बाद अब क्रिकेटर अंबाती रायडू ने अपनी भड़ास फनी अंदाज में निकाली है।

So not only people and me, but cricket player ambati rayudu is also making fun of Indian squad for #CWC19! He wrote- I just ordered 3D glasses to watch the Cricket World Cup🤪😆
— KRK (@kamaalrkhan) April 16, 2019
दरअसल, जैसे ही बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की तो कमाल आर खान ने दावा कर डाला कि जिस तरह की टीम है उसे देखकर नहीं लगता की ये सेमीफाइनल भी खेल पाएगी। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बनाने के फैसले पर भी सवाल उठाए। उनके अनुसार महेन्द्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया जाना चाहिए था।

Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup 😉😋..
— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019
अब अंबाती रायडू ने भी अपना बयान ट्विटर के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने फनी अंदाज में कहा कि विश्व कप देखने के लिए अभी 3डी चश्मे का आॅर्डर किया है। इसी बयान पर कमाल आर खान ने कहा कि ना केवल मैं और लोग बल्कि अब क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मजाक उड़ाया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss