लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक दिग्गज अभिनेत्री और Amitabh Bachchan की पत्नी Jaya Bachchan का आज जन्मदिन है। जया ने इस भारतीय सिनेमा जगत को कई बेहतरीन फिल्में देकर अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया है। उन्होंने अपने 40 साल इस इंडस्ट्री को दिए हैं। हम उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो काफी कुछ जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी बात बताने जा रहे हैं। इसी साल की शुरुआत में जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बेटे अभिषेक बच्चन ने अपनी मां से जुड़ी एक ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने बताया था कि जया बच्चन को claustrophobic नाम की बीमारी है। हमने अकसर देखा है की जया बच्चन अपने परिवार के साथ नजर आती हैं तो कैमरा में पोज देने से कतराती हुई दिखती हैं। ऐसा इस बीमारी के कारण ही होता है। जया बच्चन के इस तरह के बर्ताव के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं।

श्वेता ने बताया, 'जया बच्चन को claustrophobic हैं। यह एक ऐसी मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान अचानक भीड़ को देखकर परेशान हो जाता है। कई बार गुस्सा भी आ जाता है। ऐसा बाजार, भीड़ वाले वाहन या फिर लिफ्ट में भी महसूस हो सकता है।

इसके साथ ही श्वेता ने कहा था कि जया बच्चन को भीड़ देखकर परेशानी होती है। उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई धक्का दे या फिर टच करे। इसके अलावा कैमरा का फ्लैश आंखों में पड़ने से भी उन्हें दिक्कत होती है। जया ने महज 15 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss