लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्ट्रेस Swara Bhaskar हमेशा ही अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। वह कब किसी के पक्ष में हो जाएं और कब विपक्ष में ये कोई नहीं जानता। इन दिनों स्वरा Kanhaiya Kumar पर मेहरबान नजर आ रही हैं। हाल ही में यानी 10 अप्रेल को स्वरा ने अपना जन्मदिन छोड़ कन्हैया के चनाव प्रसार करती नजर आईं। चुनावा प्रचार के लिए वह कन्हैया के साथ बेगूसराय पहुंची। यही नहीं स्वरा ने लोगों से कन्हैया वोट देने के लिए जमकर अपील की। लेकिन इसी दौरान स्वरा ने कन्हैया को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी हैरान रह गए।
भाषणबाजी ! :) my first political speech in #Begusarai for @kanhaiyakumar 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 Jai Hind! Jai Bheem! Lal salaam! pic.twitter.com/uIzNrjtkz0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 10, 2019

दरअसल, स्वरा कन्हैया को स्पोर्ट करती नजर आ रही हैं। इसी के चलते वह हाल ही में उनका प्रचार करने बेगूसराय पहुंची। इस दौरान स्वरा ने कन्हैया को लेकर कहा 'जिया हो बिहार के लाला'। ये सुनते ही वहां तालियां बजनी शुरू हो गईं। ये बात कहने के बाद न सिर्फ स्वरा खुद हंसी बल्कि वहां मौजूद कन्हैया भी स्वरा की ऐसी बात सुन हंस पड़े।

इसके साथ ही स्वरा ने कई और बातें भी कहीं जिसे सुनकर मानेां वालों का पूरा माहौल ही बदल गया हो। स्वरा ने अपनी दहाड़ भरी आवाज में कहा की कुछ लोग बिहारियों के अलग ही नजर देखते हैं। मानों वो इंसान ही न हो। वहीं उन्होंने कहा की सरकार ने उनपर झूठा देशद्रोह का मुकदमा लगाकर उन्हें तिहाड़ जेल भेजा दिया था। इस तरह की कई और बातें स्वीरा ने अपने भाषण में कहीं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss