लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
वेटरन एक्ट्रेस Shabana Azmi इन दिनों लगातार अपने Tweets के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा रही हैं। शबाना की कुछ साल पहले नवरात्रि पर की गई टिप्पणी को लेकर मामला गंभीर होता जा रहा है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने करीब 2 साल पहले नवरात्रि को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'इस दुर्गा अष्टमी दुआ कीजिए कि दुर्गा की गर्भ में हत्या न हो, किसी सरस्वती को स्कूल जानें से न रोका जाए, किसी लक्ष्मी को अपने पति के सामने भीख न मांगना पड़े, किसी पार्वती को दहेज के लिए न मारा जाए और किसी काली को गोरे होने वाली क्रीम न दी जाए।'
Please pray that Sita, Radha, Durga don't get forcibly converted to Sheila, Nagma or Shabana. Please pray for No Halala, No nikab, No husband sharing, No multiple pregencies, No genital mutilation, and kindly No magic vests to blow themselves up.
— Koena Mitra (@koenamitra) April 9, 2019
P. S: Atheists wear 786. #Deewar https://t.co/qq2QwkJn0W
इस मैसेज के बाद से लगातार लोग उनपर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि उन्हें मुस्लिम धर्म से जुड़े मुद्दों पर भी कभी आवाज उठानी करनी चाहिए। इसी बीच हाल में अभिनेत्री कोएना मित्रा ने भी शाबाना पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट जारी किया है।
शबाना के इस ट्वीट पर कोएना मित्रा ने लिखा, 'कृपया दुआ मांगिए कि सीता, राधा, दुर्गा को जबरन शीला, नगमा और शबाना न बनाया जाए। न हलाला, न निकाब, मुताह, बहुविवाह, 'खतना' न हो इसके लिए कृपया दुआ मांगिए।' अब देखना होगा की इसपर शबाना क्या जवाब देती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss