परेश रावल के चुनाव में जूता मारने वाले बयान पर फूटा उर्मिला का गुस्सा, कहा- मेरी चिंता छोड़ अपनी ...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर(Urmila Matondkar ) ने हाल में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। वह नार्थ मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इन दिनों वह जोर-शोर से चुनाव-प्रचार में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस की पॉलिटिक्स में एंट्री के साथ ही वह कई लोगों के निशाने पर भी आ गईं हैं। इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal)। उन्होंने एक इंटरव्यू के कटाक्ष करते हुए कहा था कि अक्सर फिल्मी सितारे भीड़ तो जुटा लेते हैं लेकिन राजनीति में टिके रहने के लिए काफी काम करना पड़ता है।

 

urmila-matondkar-befitting-reply-to-paresh-rawal

परेश रावल ने कहा, 'सेलिब्रिटी को देखकर जनता उन्हें देखने आती है, वो उन्हें सुनती है, समझती है और अगर आप उन्हें समझ नहीं आए तो जनता जूता भी दिखाती है और ये बात हर सितारे को राजनीति में आने से पहले समझ लेनी चाहिए। ' हालांकि परेश रावल ने यह बात केवल उर्मिला मातोंडकर के लिए नहीं बल्कि उन सभी फिल्मी सितारों के लिए कही थी जो कि राजनीति में आ रहे हैं या आ चुके हैं।

 

urmila-matondkar-befitting-reply-to-paresh-rawal

अब परेश रावल के इस बयान पर उर्मिला का रिस्पांस सामने आया है। उन्होंने कहा, 'वो फिल्मों से राजनीति में अच्छी समझ ले कर आई हैं, वो यह बखूबी जानती हैं कि फिल्मी सितारे थोड़ी बहुत भीड़ जुटा लेते हैं लेकिन जनता समझदार है, वो बहुत अच्छी तरह से असली और नकली का फर्क करना जानती है। जनता को समझ आ जाता है कि एक फिल्मी एक्ट्रेस वोट मांगने के लिए हाथ जोड़ रही है या फिर वो वाकई काम करना चाहती है, इसलिए लोग मेरी छोड़ अपनी चिंता करें तो बेहतर रहेगा।'

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment