लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कलंक' और 'दबंग 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है। हालांकि, यह फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में हैं। पहले खबर आई थी कि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर आगामी फिल्म 'Radha Kyon Gori Main Kyon Kaala' से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। लेकिन अब लगता है कि यह फिल्म सोनाक्षी के हाथ लग गई है। रिपोट्र्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा से संपर्क किया गया है। यूलिया बॉलीवुड से जुडऩे के साथ ही सलमान के करीब हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया है और उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इस साल बॉलीवुड में एक्टिंग में भी डेब्यू करेंगी। लेकिन लेटेस्ट रिपोट्र्स के मुताबिक, अब निर्माताओं ने फिल्म 'राधा क्यों गौरी मैं क्यों काला' के लिए सोनाक्षी सिन्हा से लीड किरदार के लिए संपर्क किया है।

सोनाक्षी को लेने के लिए उत्सुक हैं मेकर्स
प्रोड्क्शन हाउस से जुड़े के मुताबिक, निर्माता सोनाक्षी को इस फिल्म में लेने के लिए उत्सुक हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सोनाक्षी, यूलिया को रिप्लेस कर सकती हैं। हालांकि, अभी फॉर्मलिटीज पूरी नहीं हुई हैं। लेकिन सोनाक्षी पहले ही स्क्रिप्ट सुन चुकी हैं उनके केवल हामी भरनी है। निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया था। लेकिन तभी फिल्म विवादों में घिर गई। कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सिडाना पर हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद उन्हें फिल्म बाहर कर दिया। वहीं और फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को तीन महीने पहले गिफ्तार किया गया था और उसके बाद उन पर कई धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज किए गए थे।

तीन महीने बाद वापस टैक पर लौटी फिल्म
विवादों में घिरने के बाद से यह फिल्म पिछले तीन महीनों से ठप पड़ी थी, लेकिन अब वापस ट्रैक पर है। खबर है कि अब निर्माता इस फिल्म को नए टाइटल 'मोह मोह के धागे' के साथ बनाएंगे। खबर है कि अगले महीने फिल्म की शूटिंग यूरोप से शुरू होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss