लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt इन दिनों देश की टॅाप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने इतने कम वक्त में जितनी शोहरत हासिल की है वह काबीले तारीफ है। हाल में उनकी फिल्म कलंक रिलीज हुई थी। हालांकि यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। तो आइए आज जानते हैं की 'Kalank' के बाद एक्ट्रेस और किन फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। अब वह आलिया और रणबीर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बना रहे हैं। यह एक सुपरहीरो की फिल्म होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं। ये फिल्म 2019 में आएगी।
तख्त
करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनने वाली फिल्म तख्त एक बड़ा प्रोजेक्ट है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, अनिल कपूर, भूमि पेड्नेकर, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर साथ काम कर रहे हैं। 'तख्त दो भाईयों की कहानी है जो सिहांसन या तख्त को पाने की लड़ाई करेंगे। फिल्म में आलिया दारा शिकोह बने रणवीर सिंह की पत्नी नादिरा बानू का किरदार निभाएंगी। ये फिल्म साल 2020 में आएगी।
सड़क
इन दिनों आलिया भट्ट अपने पिता और मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की 1991 में आई फिल्म 'सड़क' के सीक्वल में व्यस्त हैं। इस फिल्म में पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और संजय दत्त साथ काम कर रहे हैं। ये महेश और आलिया की पहली फिल्म होगी, जिसमें वे साथ काम करेंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट मार्च 25, 2020 बताई जा रही है।
RRR
बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजमौली की फिल्म में भी आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का नाम RRR है और इसमें साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर स्टार्स का स्वागत करते हुए तस्वीरें शेयर की थी। ये फिल्म 30 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss