लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss के अगले सीजन की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। मेकर्स Bigg Boss 13 को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 12वें सीजन के बाद मेकर्स की चुनौती और भी बढ़ गई है जिसके लिए वह कई बड़े कदम उठा रहे हैं।
Bigg Boss 13 से जुड़ी लोकेशन से जुड़ी खबर पहले ही आ चुकी है कि अब शो का सेट लोनावला से शिफ्ट होकर गोरेगांव कर दिया गया है। वहीं अब एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले सीजन के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स अब शो में कॉमनर्स की एंट्री बंद करने वाले हैं। बता दें, सीजन 10 से कॉमनर्स का कॉन्सेप्ट शो से जुड़ा। शुरुआत में तो यह खूब पंसद किया गया लेकिन धीरे-धीरे कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स को शो में कंट्रोल करना मुश्किल होता गया। हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें, Bigg Boss 12 में विनर का ताज टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने सिर सजाया था। वहीं क्रिकेटर श्रीसंत फर्स्ट रनर अप बने थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss